क्या आप जानते हैं कि भारत में लगभग 4 करोड़ लोग Facebook पर सक्रिय हैं? यह आंकड़ा साफ तौर पर बताता है कि Facebook न केवल व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए बल्कि बिज़नेस के लिए भी एक महत्वपूर्ण साधन बन चुका है ।
दोस्तों, इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Facebook Page क्या है और इसे कैसे आसानी से बनाया जा सकता है। साथ ही, आप यह भी सीखेंगे कि अपने बिज़नेस या ब्रांड को Facebook Page के माध्यम से ऑनलाइन कैसे प्रोमोट किया जा सकता है। अगर आप एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति बनाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। तो चलिए शुरू करते हैं कि Facebook Page क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें।
Facebook Page क्या है?
Facebook Page एक डिजिटल प्रोफाइल या प्लेटफॉर्म है जो व्यक्ति, बिज़नेस, ब्रांड, संस्था या किसी भी प्रकार के समुदाय को अपने ऑडियंस या कस्टमर्स के साथ कनेक्ट करने का अवसर देता है।
यह पेज नॉर्मल Facebook Profile से अलग होता है,क्योंकि यह व्यक्तिगत उपयोग के लिए ना होकर मार्केटिंग, प्रोमोशन्स और ब्रांडिंग के लिए डिज़ाइन किया जाता है।
Facebook Page बनाना क्यों जरूरी है?
Facebook Page अपने कस्टमर्स के साथ जुड़ने और अपने प्रॉडक्ट्स या सर्विसेज को प्रोमोट करने का सबसे अच्छा माध्यम है। यह आपके बिज़नेस को ग्लोबल ऑडियंस तक पहुँचा सकता है जिसमे आप लोकल मार्केट से लेकर इंटरनेशनल मार्केट तक कवरेज कर सकते हैं।
Facebook Page कैसे बनाएं?
Facebook Page बनाना काफी आसान है। बस आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपना खुद का फेसबुक पेज बना सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपना Mobile Number या Gmail Id होनी चाहिए।
स्टेप -1 : Facebook अकाउंट में लॉगिन करें
Facebook Page बनाने लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store से Facebook App इंस्टॉल करें या facebook.com पर जा कर अकाउंट में लॉगिन करें। अगर आपके पास Facebook Account नहीं है तो facebook.com पर “साइन अप” विकल्प चुनें और अपना अकाउंट बना लें।
स्टेप-2 : Facebook प्रोफाइल या थ्री– लाइन पर क्लिक करें
Facebook अकाउंट में लॉगिन करने के बाद, फेसबुक के Home पेज पर ऊपर की तरफ राइट साइड में प्रोफाइल या थ्री- लाइन पर क्लिक करें।
स्टेप – 3 : Pages ऑप्शन पर क्लिक करें
इस स्टेप में बहुत सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे, जिसमें आपको Pages ऑप्शन पर क्लिक करना है। यदि आपको Pages ऑप्शन दिखाई नहीं देता है तो See more बटन पर क्लिक करके Pages ऑप्शन को खोजें और क्लिक करें।
स्टेप – 4 : पेज बनाने के लिए create बटन पर क्लिक करें
create बटन पर क्लिक करके आप अगले पेज में Public Page ऑप्शन को सेलेक्ट करें और Next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप – 5 : पेज का नाम डालें
अगले स्टेप में अपने पेज का नाम डालें और Next बटन पर क्लिक करें। [नोट : पेज का नाम ऐसा हो, जो लोगों को आसानी से याद रहे। ]
स्टेप – 6: पेज के लिए केटेगरी सेलेक्ट करें
केटेगरी सेलेक्ट करते समय आप एक या दो शब्द वो चुनें जो आपके बिज़नेस या काम को रिप्रेजेंट करें । जैसे – “Real Estate Agency” , “Digital Agency” , “Restaurant”. केटेगरी सेलेक्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप – 7 : पेज की अन्य डिटेल्स भरें
अगले स्टेप में पेज की डिटेल्स जैसे – Bio , Contact Info, Email , Mobile No. , Website लिंक (यदि हो तो), Location भरें। डिटेल्स भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप – 8 : पेज पर प्रोफाइल और कवर फोटो अपलोड करें
प्रोफाइल फोटो में आप अपने बिज़नेस का लोगो या अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं। कवर फोटो में कुछ क्रिएटिव इमेज जो आपके बिज़नेस को रिप्रेजेंट करे अपलोड कर सकते हैं। कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो के ठीक नीचे Edit Action Button होता है जिस पर क्लिक करके अपने पेज पर View Shop , Send Message , Shop Now , Book Now , Send Whatsapp Message आदि एक्शन बटन का अपनी जरूरत के मुताबिक चयन कर सकते हैं। अगर एक्शन बटन नहीं चाहते हैं तो Next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप – 9 : पेज को Publish करें
ऊपर के सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद Publish बटन पर क्लिक करें और आपका Facebook Page बन जाता है।
स्टेप –10 : पेज का पहला पोस्ट करें
पेज बनाने के बाद आप एक वेलकम पोस्ट डाल सकते हैं जो लोगों को पेज का मकसद समझने में मदद करेगा ।
Facebook Page बनाने के फायदे
दोस्तों अगर आप Facebook Page के फायदों और उसके बिज़नेस में इस्तेमाल के महत्व के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें जिसके मुख्य फायदे आपके बिज़नेस या ब्रांड को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। यहाँ फेसबुक पेज बनाने के कुछ मुख्य फायदे दिए गए हैं।
फेसबुक पेज के जरिये आप सीधे अपने कस्टमर्स के साथ जुड़ सकते हैं। लोग आपके पेज पर कमेंट्स , मैसेज और रिव्यु दे सकते हैं जिससे कस्टमर्स और फॉलोवर्स के साथ रिश्ता और मजबूत होता है।
फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स , पॉज़िटिव reviews और लगातार अपडेट से लोगों का विश्वास बढ़ता है जिससे सेल्स और कस्टमर्स को आकर्षित करने में मदद मिलती है।
फेसबुक पेज पर आप आने वाली इवेंट्स को क्रिएट कर सकते हैं और फॉलोवर्स को आमंत्रित कर सकते हैं। ये तरीका खासतौर पर वर्क शॉप्स , वेबिनार्स , सेल्स इवेंट्स या नये प्रोडक्ट्स के लॉन्च के लिए बहुत असरदार होता है।
फेसबुक पेज पर आप कुछ खास लोगों को टारगेट करके ads चला सकते हैं। अगर आपको अपनी सर्विस या प्रोडक्ट्स कुछ खास ऐज ग्रुप , इंटरेस्ट , लोकेशन में प्रोमोट करना है तो आप ads को सही लोगों तक पहुँचा सकते हैं।
फेसबुक पेज पर आप रियल टाइम कस्टमर सपोर्ट भी दे सकते हैं जहाँ लोग कमेंट्स या मैसेज के जरिये तुरंत संपर्क कर सकते हैं जो उनकी queries और प्रॉब्लम्स को जल्दी हल करने में मदद करता है। कस्टमर सपोर्ट से कस्टमर्स की लॉयल्टी बढ़ती है और वो आपके बिज़नेस की और लोगों के बीच सिफारिश करने लगते हैं।
फेसबुक पेज के इनसाइट्स टूल्स से आप ये जान सकते हैं कि कौनसा कंटेंट ज्यादा पॉपुलर है, किस टाइम पर आपके फॉलोवर्स एक्टिव हैं और कैसा आपके पोस्ट का रेस्पॉन्स मिल रहा है। ये डाटा आपको आगे बिज़नेस रणनीति बनाने में मदद करता है जिससे आप अपने पेज की परफॉरमेंस में लगातार सुधार कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने जाना कि Facebook Page को कैसे बनाते हैं और कैसे प्रोमोट करते हैं। आपको ये लेख कैसा लगा ? अपने विचार और सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से शेयर करें , क्यूंकि आपका फीडबैक हमें और बेहतर बनाने में मदद करता है।