techinfosight-feat-img

WordPress क्या है ? ये कैसे काम करता है?

क्या आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं लेकिन कोडिंग की जानकारी नहीं है? तो WordPress आपके लिए एक सबसे अच्छा सोल्युशन है।

WordPress एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हर किसी को अपनी क्रिएटिविटी को ऑनलाइन लाने का मौका देता है, चाहे आप एक शुरुआती ब्लॉगर हो या एक अनुभवी वेब डेवेलपर, वर्डप्रेस आपके विचारों को दुनिया के सामने रखने का आसान तरीका प्रदान करता है।

ये प्लेटफॉर्म सिर्फ ब्लॉगिंग तक सीमित नहीं है, आज के समय में वर्डप्रेस का इस्तेमाल ई -कॉमर्स वेब साइट्स, बिज़नेस पोर्टफोलियो, एजुकेशनल प्लेटफॉर्म और कम्युनिटी फॉर्म्स में भी होता है। इसके यूनिक फीचर्स और कस्टमाइजेबल प्लगइन्स के जरिये, आप अपने लिए एक ऐसी वेबसाइट बना सकते हैं जो सिर्फ अच्छी ही नहीं, बल्कि पूरी तरह फंक्शनल भी हो।

अगर आप भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। तो चलिए शुरु करते हैं कि WordPress क्या है, कैसे काम करता है, और क्यों आज के डिजिटल युग में एक आवश्यक टूल बन चुका है।

 

WordPress क्या है ?

WordPress एक CMS (कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम ) है जो आपको बिना कोडिंग के ब्लॉग्स और वेबसाइट बनाने की सुविधा देता है। वर्डप्रेस के Backend में PHP और MYSQL डेटाबेस का उपयोग होता है जो कंटेंट को स्टोर और मैनेज करता है।
वर्डप्रेस के दो अलग वर्ज़न हैं –

wordpress.com

ये एक होस्टेड प्लेटफॉर्म है जो अपने सर्वर पर आपकी वेबसाइट होस्ट करता है जिसमें आपको होस्टिंग और मैंटेनैंस की टेंशन नहीं होती है। अगर आप एक बिगिनर हैं और वेबसाइट होस्टिंग और मैंटेनैंस को हैंडल नहीं करना चाहते तो ये प्लेटफॉर्म आपके लिए सबसे अच्छा है। ये उन लोगों के लिए भी अच्छा है जो बिना तकनीकी ज्ञान के ब्लॉगिंग या पर्सनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं।

wordpress.org

ये एक सेल्फ होस्टेड प्लेटफॉर्म है जिसके लिए आपको अलग से डोमेन का नाम और होस्टिंग खरीदनी पड़ती है। अगर आप अपनी वेबसाइट में अपने मुताबिक कुछ अलग करना चाहते हैं और पूरा कंट्रोल चाहते हैं तो ये सबसे अच्छा ऑप्शन है।

 

WordPress का इतिहास

Matt Mullenweg और Mike Little के द्वारा 2003 में एक प्रोजेक्ट के रूप में वर्डप्रेस की शुरुआत हुई थी। उस वक़्त ये एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म था। WordPress ओपन -सोर्स है, इसका मतलब है कि ये फ्री में उपलब्ध है और डेवेलपर्स इसमें नए फीचर्स ऐड कर सकते हैं । वर्डप्रेस अब ब्लॉगिंग के साथ -साथ वेबसाइट, ई -कॉमर्स स्टोर्स , और बिज़नेस साइट्स बनाने के लिए भी उपयोग किया जाता है।

 

WordPress कैसे काम करता है ?

Dashboard: जब आप वर्डप्रेस इनस्टॉल करते हैं, तो आपको एक डैशबोर्ड या एडमिन पैनल मिलता है जहाँ से आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट को मैनेज कर सकते हैं जैसे – नए पोस्ट लिखना, नए pages बनाना और डिज़ाइन कस्टमाइज करना आदि।

Themes : वर्डप्रेस में थीम्स का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट का लेआउट और लुक चेंज कर सकते हैं। हर थीम्स में अलग-अलग स्टाइल्स और लेआउट होते हैं जो वेबसाइट को एक यूनिक लुक देती है।

Plugins : ये WordPress की कार्य करने की क्षमता को बढ़ाते हैं। अगर आपको अपनी वेबसाइट पर contact form , SEO tools , या वेबसाइट की सिक्योरिटी बढ़ानी है तो आप प्लगिन्स इनस्टॉल कर सकते हैं। वर्डप्रेस में 50,000 + प्लगिन्स की लाइब्रेरी है जिसका उपयोग आप अलग-अलग जरूरतों के लिए कर सकते हैं।

Content Editor : WordPress का कंटेंट एडिटर जिसे Gutenberg भी कहते हैं , आसानी से कंटेंट create और format करने कि सुविधा देता है। Blocks का उपयोग करके आप text , images , videos और दूसरे मीडिया एलीमेंट्स को जोड़ सकते हैं।

    

WordPress के फायदे

  • वर्डप्रेस में हज़ारों फ्री और paid थीम्स उपलब्ध हैं जो आपकी वेबसाइट का लुक और डिज़ाइन कस्टमाइज करने की सुविधा देती हैं।
  • वर्डप्रेस SEO फ्रेंडली है जो सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने में मदद करता है।
  • वर्डप्रेस थीम्स रेस्पॉन्सिव होती हैं जो मोबाइल और टेबलेट पर भी अच्छे से वर्क करती हैं। आज के समय में मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट रैंकिंग के लिए जरूरी है और वर्डप्रेस इसमें मदद करता है।
  • वर्डप्रेस की एक बड़ी कम्युनिटी है जहाँ आपको किसी भी प्रॉब्लम के सोल्यूशन्स के लिए हेल्प मिल सकती है। ऑनलाइन फॉर्मस , टुटोरिअल्स , और डॉक्यूमेंटेशन भी उपलब्ध हैं जो बिगिनर्स और डेवेलपर्स दोनों के लिए उपयोगी हैं।
  • वर्डप्रेस में मल्टीलिंगुअल प्लगइन्स का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को अलग – अलग भाषाओं में बना सकते हैं जो ग्लोबल ऑडियंस तक पहुँचने में मदद करता है।

 

WordPress कैसे सेटअप करें ?

 

स्टेप -1 : एक डोमेन का नाम और होस्टिंग प्लान का चयन करें : डोमेन का नाम ( साइट का एड्रेस ) और होस्टिंग ( साइट के डाटा को स्टोर करने की जगह ) की जरूरत होती है। पॉपुलर होस्टिंग प्रोवाइडर्स जैसे – Hostinger , Bluehost और SiteGround का प्रयोग कर सकते हैं।

 

स्टेप -2 : वर्डप्रेस इनस्टॉल करें : होस्टिंग प्रोवाइडर पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करने का ऑप्शन होता है। एक क्लिक इनस्टॉल ऑप्शन भी होता है जो आसानी से वर्डप्रेस को सेटअप कर देते हैं।

 

स्टेप -3 : थीम का चयन और कस्टमाइज करें : वर्डप्रेस इनस्टॉल होने का बाद डैशबोर्ड से ‘Apperance’ > ‘Themes’ में जाएं और ‘Add New’ बटन पर क्लिक करके अपनी सुविधा के अनुसार थीम्स का चयन करके इनस्टॉल करें।

 

स्टेप -4 : प्लगइन इनस्टॉल करें : प्लगइन्स सेक्शन में जाकर आप अपने जरूरत के प्लगइन्स इनस्टॉल कर सकते हैं जैसे – SEO , सिक्योरिटी और परफॉरमेंस के लिए।

 

स्टेप -5 : कंटेंट ऐड करें : अब आप पेजेज और पोस्ट्स क्रिएट कर सकते हैं, जहाँ कंटेंट ऐड करने के लिए एडिटर का प्रयोग होता है। आप कोई भी कंटेंट एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे – एलेमेंटर, गुटेनबर्ग आदि।

 

WordPress ब्लॉग / वेबसाइट को सफल बनाने के टिप्स

  • यह निश्चित करें कि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली हो, क्योंकि ज्यादा ट्रैफिक मोबाइल डिवाइस से आता है।
  • कैशिंग प्लगइन्स जैसे – WP रॉकेट का प्रयोग करें, इमेजेज को ऑप्टिमाइज़ करें, और अनावश्यक प्लगइन्स को डिसेबल करें ताकि वेबसाइट फास्ट लोड हो।
  • सिंपल नेविगेशन , क्लियर कॉल-टू-एक्शन, और रीड ओनली फोंट्स का प्रयोग करें।
  • गूगल एनालिटिक्स, और गूगल सर्च कंसोल इंटेग्रेट करें ताकि आप अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक और परफॉरमेंस को मॉनिटर कर सकें।
  • सोशल मीडिया इंटेग्रेट करें और न्यूज़ लैटर साइन-अप्स ऑफर्स करें ताकि आप अपनी ऑडियंस से एंगेज हो सकें।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि WordPress क्या है और ये कैसे काम करता है ? आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ? अपने विचार और सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें क्योंकि आपका फीडबैक हमें और बेहतर बनाने में मदद करेगा।

 

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *